स्पोर्ट्स
नियमों के उल्लंघन को लेकर कोहली और गंभीर पर लगाया गया जुर्माना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/111156-kohli-gambhir.jpg)
एजेंसी/ बेंगलुरु: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर आईपीएल में आरसीबी पर मिली जीत के दौरान मैदानी उपकरण को ठोकर मारने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जबकि, विरोधी कप्तान विराट कोहली को धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा।
कोहली अभी तक 36 लाख रुपये जुर्माना भर चुके हैं । उन्हें धीमी ओवरगति के एक अन्य अपराध के लिये भी 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा था । आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर को आरसीबी के खिलाफ कल शाम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा।’