मनोरंजन

निर्भया से रेप पर 10 दिन तक संजय दत्त को नहीं आई नींद, कहा- कृपया समय पर घर लौटें बेटियां

अभिनेता संजय दत्त पांच साल बाद उमंग कुमार की आगामी फिल्म ‘भूमि’ से बतौर अभिनेता वापसी कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में पत्रकारों से रूबरू हुए संजय दत्त ने महिलाओं के खिलाफ क्रूरता पर चिंता जताई और कहा, “रेप जैसे जुर्म के लिए जल्द से जल्द न्याय होना बहुत जरूरी है। इसे प्राथमिकता देकर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।”
दिल्ली के निर्भया बलात्कार मामले को याद करते हुए संजय दत्त कहते हैं, “इससे बड़ा और बुरा केस नहीं सुना था। मैं 10 दिन तक सोया नहीं था। नैना पुजारी रेप और मर्डर केस सुनकर मैं हिल गया था। 

मेरे हिसाब से निर्भया को न्याय नहीं मिला है क्योंकि एक अपराधी नाबालिग था तो कहां से हुआ पूरा न्याय?” संजय दत्त का कहना है कि वो महिलाओं के सशक्तीकरण पर विश्वास रखते हैं। 

उनका कहना है कि एक तरफ दुर्गा, काली और लक्ष्मी की पूजा की जाती है तो वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। संजय दत्त देश की सभी बेटियों को सलाह देते हुए कहते हैं कि वो अपने माता-पिता की बात मानें और समय पर घर लौटें।

उन्होंने साफ किया कि घर के ये कानून बेटे और बेटी दोनों पर लागू होना चाहिए। अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला के खास रिश्ता रखने वाले संजय दत्त का कहना है कि माता-पिता कभी भी अपने बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते। 

ये भी पढ़े: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दे रखी है हनीप्रीत को नेपाल में पनाह…जानिए पूरा मामला

वो कहते हैं, “बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है। फिर भले वो 60 साल का क्यों ना हो जाए। बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण रहना- मतलब कहना चल साथ में दारू पी और सिगरेट पी। ये सब हमारे संस्कारों में नहीं है। हमारे यहां फिल्में भी ऐसी ही बनती हैं। ‘मदर इंडिया’, ‘बाहुबली’, ‘भूमि’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में संस्कारों पर बनी हैं इसलिए हिट हुई हैं।” 

Related Articles

Back to top button