उत्तर प्रदेश

एनसीसी : निशांत बने सर्वोतम छात्र सैनिक

100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 313
मृगेन्द्र , शिवानी तथा कविता तिवारी को भी सर्वोतम छात्र/छात्रा सैनिक खिताब
एनसीसी कैडेटों ने किया योग का पूर्वाभ्यास, निकाली स्वच्छता जनजागरण रैली
कैडेटों ने की परिसर की साफ-सफाई, रस्साकसी एवं क्वीज का परिणाम घोषित
वाराणसी। सौवी बटालियन एनसीसी उदय प्रताप कालेज के सयंक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अन्र्तगत मंगलवार को प्रतियोगिताओं के अंर्तगत सिनियर डिवीजन में अल्फा कंपनी के निशांत कुमार को सर्वोतम छात्र सैनिक घोषित किए गया। छात्राओं में कविता तिवारी बेस्ट गल्र्स कैडेट घोषित हुयी। जूनियर डिविजन में यह खिताब मृगेन्द्र राय को हासिल हुआ। छात्राओं में शिवानी सिंह सर्वोतम छात्रा सैनिक घोषित की गयी। प्रातः कालिन बेला में एनसीसी कैडेटो ने अपने अधिकारियों के साथ विद्यालय के खेल मैदान पर योग का पूर्वाभ्यास किया। पाॅच सौ एनसीसी कैडेटो ने योग शिक्षक वेद प्रकाश आर्य के नेतृत्व में सूर्यनमस्कार, बज्रासन, पद्मासन, ताडासन, तथा सिंहासन आदि योग का पूर्वाभ्यास किया। बुधवार को योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के खेल मैदान पर एनसीसी कैडेट, शिक्षक तथा क्षेत्रिय नागरिक योग प्रर्दशन में शामिल होगें।
स्वच्छता अभियान के अंर्तगत ब्रेभो कंपनी ने उदय प्रताप इंटर कालेज के परिसर की साफ-सफाई की।इस संदर्भ में कैडेटो ने एक स्वच्छता रैली भी विद्यालय में निकाली। रैली में कैडेटो के साथ एनसीसी अधिकारी तथा पीआई स्टाफ शामिल थे। रस्साकसी में चार्ली कंपनी विजेता तथा अल्फा कंपनी उपविजेता रही। छात्राओं की रस्साकसी में ईको कंपनी विजेता तथा फाक्स कंपनी उपविजेता रही। क्वीज प्रतियोगिता में डेल्टा कंपनी विजेता तथा चार्ली एवं अल्फा कंपनी सयुंक्त रूप से उपविजेता घोषित की गयी। इस अवसर पर इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल बहादुर सिंह, डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ, दंडाधिकारी कैप्टन ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, कैप्टन गणेश सिंह,डा. जी.के.सिंह, रामजन्म सिंह,ए.के.सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला, जयन्त सिंह, नायब सूबेदार दृगपाल सिंह, प्रदीप सिंह, जय सिंह, हेड क्र्लक हेमराज मिश्र, आनन्द नारायण, रवि कुमार तथा पीआई स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button