ज्ञान भंडार

निसान ने लॉन्च की नई टेरानो, जानें खूबियां

22 नए आकर्षक फीचरों के साथ नई टेरानो को निसान ने बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये एक्सशोरूम मुंबई रखी है। इस टेरानो में अब आपको क्रूज कंट्रोल, प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, 7.0 टचस्क्रीन नेवीगेशन व स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व फोन कंट्रोल दिया गया है साथ ही इसमें अब ग्राहकों को मिलेगा वन टच लेन चेंज इंडीकेटर। 

निसान ने लॉन्च की नई टेरानो, जानें खूबियां

वेरिएंट व कीमत 
एक्सएल        9.99 लाख रुपये
एक्सईडी        12,54,548 रुपये 
एक्सवीडी प्री एएमटी    14,94,512 रुपये
एक्सवीडी प्री        14,31,363 रुपये

नोटः सभी कीमतें एक्सशोरूम मुंबई।

वारंटी व माइलेज
नई टेरानो 19.87 किमीप्रली का माइलेज देती है इसके साथ कंपनी 2 साल या फिर 50000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है साथ ही फ्री रोड साइड असिस्टेंस ऑफर कर रही है। 

खास बात
टेरानो का ग्राउंड क्लीयरेंस अब 205 मिलीमीटर का है तथा इसका टर्निंग रेशियो 5.2 मीटर है। 

फीचर्स में क्या है खास
अब टेरानो में नए प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, क्रूज कंट्रोल, 7.0 टचस्क्रीन नेवीगेशन सिस्‍टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, एंटी पिंच ड्राइवर साइड विंडो और नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन दिया गया है। 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button