ज्ञान भंडार

यूपी के वस्त्रोद्योग इकाइयों में 8000 करोड़ का होगा निवेश, मिलेगा 1.5 लाख लोगों को रोजगार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर ने इंवेस्टर्स समिट के अनुबंध से जुड़ी 55 प्रतिशत से ज्यादा इकाइयों को एक्टिव करने में सफलता हासिल कर ली है। इनमें करीब 8000 करोड़ रुपये निवेश होगा और डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

एमएसएमई, निर्यात, वस्त्र उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में 66 वस्त्रोद्योग इकाइयों की स्थापना के लिए एमओयू हुआ था। इनमें से 39 इकाइयों का विभिन्न स्तर पर कार्य चल रहा है। इनमें से 11 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इन पर 641 करोड़ रुपये निवेश हुआ है और 2835 लोगों को रोजगार मिला है। 27 एमओयू से जुड़े निवेशक निष्क्रिय हैं। इन्हें क्रियान्वयन से बाहर मान लिया गया है।

गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर व मेरठ में 9 नई वस्त्रोद्योग इकाइयों की स्थापना पर कार्य चल रहा है। इन पर करीब 193 करोड़ रुपये निवेश होगा और करीब 3400 लोगों को रोजगार मिलेगा। ये सभी इकाइयां मार्च 2021 से पहले कॉमर्शियल उत्पादन शुरू कर देंगी।

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कही ये बात

मंत्री ने बताया कि 11 अन्य इकाइयों को जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इनका काम जल्द शुरू होगा। इन पर 1413 करोड़ रुपये निवेश होगा और करीब 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
अगले सप्ताह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अन्य 5 इकाइयों को जमीन आवंटन पर निर्णय हो जाएगा। इन इकाइयों से करीब 36 करोड़ रुपये निवेश और 670 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सिद्धार्थनाथ ने बताया कि एक अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर नोएडा में स्थापित होगा। इसमें एक ही स्थान पर 70 इकाइयां लगेंगी। इसके लिए 55 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। दूसरा टेक्सटाइल क्लस्टर कोसीकला मथुरा में स्थापित होगा। बरेली में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से जुड़ी अड़चन भी दूर हो गई है। इन तीनों टेक्सटाइल पार्कों पर करीब 5500 करोड़ रुपये निवेश होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button