ज्ञान भंडार

मारपीट के आरोप में चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-पंजाब: acr300-564631fc6ba58policeलाचौर में बाबा बलराज मेले के दौरान दो युवकों को थाने ले जाना पुलिस कर्मचारियों को महंगा पड़ गया।

दोनों युवकों की ओर से पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाए जाने के बाद जिला पुलिस प्रमुख ने दो एएसआई और दो अन्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन के नजदीकी रिश्तेदार व उसके एक अन्य साथी का बीच बाजार में झगड़ा हो गया।

इस दौरान चौक पर खड़े पुलिस कर्मचारी दोनों युवकों को वहां से थाने ले गए। दोनों युवकों ने थाने जाने के कुछ देर बाद पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। कुछ समय में ही युवकों के रिश्तेदार वहां आ गए। युवकों का मेडिकल करवाया गया। उन्हाेंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद जिला पुलिस प्रमुख ने एएसआई भोला अमीर सिंह, एएसआई पुरुषोत्तम लाल व दो अन्य को सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया।

उधर इस मामले में एएसआई भोला अमीर सिंह ने बताया कि युवकों की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। युवकों ने नशा किया हुआ था। बाजार में झगड़ा होने पर वह युवकों को वहां से ले आए। युवकों ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। डीएसपी दिग्विजय कपिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button