नीतीश-मोदी की दोस्ती पर अखिलेश का तंज- ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
नीतीश कुमार फिर लालू का साथ छोड़कर एनडीए के पाले में पहुंच गए हैं. इस्तीफे के 12 घंटे के अंदर फिर वे बिहार की सत्ता संभालने जा रहे हैं लेकिन इस बार साथी बदल गए हैं. लालू की जगह अब बीजेपी साथ है. तेजस्वी की जगह अब सुशील मोदी डिप्टी सीएम होंगे. कोई इसे नीतीश का मास्टरस्ट्रोक बता रहा है तो कोई नीतीश की घर वापसी. सोशल मीडिया पर जहां लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है तो वहीं सियासी दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा कि ना-ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे.
ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
Bihar Today
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2017
वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया कि एक बार फिर से बिहार में राज्यपाल ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है. सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को मौका नहीं दिया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा- BJP का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है. इस कृत्य के लिए धिक्कार है.
एक बार फिर से बिहार में राज्यपाल जी ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017
Single largest party RJD को मौक़ा नहीं दिया गया है। BJP का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है। इस कृत्य के लिए धिक्कार है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके नीतीश कुमार और सुशील मोदी को कहा रिश्ता मुबारक हो,खुश रहो, आबाद रहो, अब साथ रहो.
Rishta mubarak. Khush raho, aabaad raho, ab saat raho. pic.twitter.com/PmNe4jWHfo
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 26, 2017