फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा

बढ़ाया दिव्यांग बच्चों का भत्ता

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता सलाना 30 हजार से बढ़ा कर 54 हजार रुपए कर दिया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद बनाए गए नियमों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सामान्य बच्चों की तुलना में दिव्यांग बच्चों के लिए दोगुने शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति का प्रावधान है।मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा

सामान्य बच्चों के लिए शिक्षा भत्ते के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने 2250 रुपए की प्रतिपूर्ति की जाती है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से हाल ही में जारी आदेश में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों के लिए सलाना बाल शिक्षा भत्ता अब 54 हजार रुपए निश्चित कर दिया गया है।’ आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं तो दोनो में से कोई एक ही इस प्रतिपूर्ति का लाभ ले सकता है। इसमें यह भी कहा गया है कि संशोधित वेतन संरचना में महंगाई भत्ते के 50 फीसदी तक पहुंचते ही इसमें अपने आप हर बार 25 फीसदी की बढोत्तरी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button