टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्य

नीतीश सरकार के ‘सुशासन’ की गूंज दिल्ली तक : केजरीवाल

nitish kejपटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बिहार की राजधानी में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंची है। केजरीवाल ने ‘बिहार लोक सेवा अधिनियम, 2०11 के कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण’ विषय पर आयोजित सेमिनार में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार से मैंने बहुत कुछ सीखा है। जनता को तय करना है कि सरकारी पैसों का इस्तेमाल कहां किया जाए।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों में केंद्र सरकार की ओर से बेवजह का अड़ंगा लगाया जाता है। दिल्ली में अपनी सरकार के कार्य का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम में अब राष्ट्रीय राजधानी में कभी बिजली कटौती नहीं हो रही है। अगर कहीं ऐसा हो भी रहा है तो वह सिर्फ थोड़े वक्त के लिए, तकनीकी समस्या की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता को पहले से आधे दाम पर बिजली दे रही है और पानी मुफ्त में मुहैया करा रही है। भ्रष्टाचार निवारक शाखा को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर केजरीवाल ने कहा कि शाखा दिल्ली सरकार की है, लेकिन उसके प्रमुख की नियुक्ति में उपराज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार बेवजह दखल दे रही है, क्योंकिवह बेईमानों को बचाना चाहती है।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप कालाधन वापस नहीं ला पा रहे, कोई बात नहीं, लेकिन इस दिशा में कुछ काम तो होना चाहिए। सौ करोड़ रुपये स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार में खर्च कर दिए गए। अब युवाओं को फैसला करना है कि उनको योग करने के लिए वोट देना है या कालाधन वापस लाने के लिए।’’
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने संबोधन की शुरुआत में बिहार आने का न्योता देने के लिए नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया।
इससे पूर्व नीतीश ने केजरीवाल का स्वागत किया। पटना पहुंचने पर गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के कुछ समर्थकों ने हवाईअड्डे के बाहर केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जब पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकले, तब उनके विरोधियों ने उन्हें काला झंडा दिखाया।’’ पुलिस ने विरोध करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया है। काला झंडा दिखाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अन्ना समर्थकों से काले झंडे छीन लिए। केजरीवाल ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का समर्थन किया। वहीं, नीतीश ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया। है। नीतीश इससे पहले दिल्ली में केजरीवाल से दो बार मुलाकात भी कर चुके हैं। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाकर राजनेता बने मैगसेसे पुरस्कार विजेता केजरीवाल का बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button