मुंबई: अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन की आगामी मैथिली भाषी लघु फिल्म ‘द सस्पेक्ट’ पांच मई को रिलीज होगी। नीतू ने ट्विटर पर शुक्रवार को कहा, “नितिन (भाई), नीरा चंद्रा (मां) द्वारा हमारा अगला प्रोडक्शन! चंपारण टॉकीज की पहली लघु फिल्म ‘द सस्पेक्ट’ पर गर्व है। पांच मई।”
‘द सस्पेक्ट’ का मूविंग पोस्टर गुरुवार को जारी किया गया। ‘द सस्पेक्ट’ मिर्जापुर के रहने वाले अब्दुल रहीम अंसारी की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम युवक सुर्खियों में आता है और मुंबई पहुंचते ही 24 घंटों के भीतर उसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है।
चंपारण टॉकीज मुंबई और पटना आधारित फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। वर्ष 2008 में इसकी स्थापना के बाद, चंपारण टॉकीज ने आशीष विद्यार्थी और पंकज झा जैसे कलाकारों के साथ कई वृत्तचित्र और फिल्में बनाई हैं। इस बैनर की 2015 की फिल्म ‘मिथिला मखान’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।