चेन्नई : तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में हाथी गलियारे में निर्मित 11 रिसॉर्ट को रविवार को सील कर दिया गया। इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। रिसॉर्ट सील करने की प्रक्रिया रविवार सुबह शुरू हुई। इनमें एक रिसॉर्ट बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भी है, शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए नीलगिरि जिला प्रशासन ने हाथी गलियारे में अवैध रूप से निर्मित 39 रिसॉर्ट की पहचान की थी, जिससे हाथियों की मुक्त गतिविधि में बाधा पहुंचती है और इसके कारण मानव-पशु संघर्ष होते हैं। पहले चरण के दौरान अधिकारियों ने 27 रिसॉर्ट सील किया।