राष्ट्रीय

नेपाल मामले में विफल रही मोदी सरकार : कांग्रेस

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
abhishek_manu_singhviनई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर नेपाल मामले में “कूटनीतिक विफलता” का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इस पड़ोसी देश के साथ भारत के रिश्ते बेहद करीबी, गहरे और संवेदनशील रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से इनमें विश्वास की कमी हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध हमेशा से ही सौहार्दपूर्ण रहे हैं और दोनों देश एक दूसरे को जोड़कर देखते रहे हैं। लेकिन वहां जो कुछ हो रहा है, वह मोदी सरकार की कूटनीति की विफलता को दर्शाता है। नाकेबंदी के कारण वहां जरूरी चीजों की बेहद कमी हो गई है और इसके दूरगामी परिणाम दोनों देशों के हित में नहीं है। सिंघवी ने कहा कि भारत के लिए नेपाल की सामरिक अहमियत बहुत मायने रखती है। पिछले एक साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार नेपाल हो आए हैं। विदेश मंत्री और विदेश सचिव भी कई बार वहां घूम आए हैं, इसके बावजूद वहां ऎसी स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि दूर स्थित देशों की यात्रा पर जाना अच्छी बात है लेकिन पड़ोसियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ आज हमारी बातचीत बंद हो गई है जबकि नेपाल में भी हमारी कूटनीति विफल रही है

Related Articles

Back to top button