राष्ट्रीय

पीएम मोदी के दरबार में राहुल, कहा-कर्ज माफ करों

modi-rahul-meeting नई दिल्ली :  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दरबार में पहुंचे तथा उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने का निवेदन किया। राहुल के साथ अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। किसानों का कर्ज माफ करने समेत अन्य कई मांगों को लेकर राहुल ने मोदी से मुलाकात की। वे सुबह संसद स्थित मोदी के कार्यालय पहुंचे।

कार्यालय में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल राहुल से हाथ मिलाया बल्कि करीब दस मिनट से अधिक चर्चा भी करते हुये यह आश्वासन दिया कि वे किसानों की कर्ज माफी के लिये विचार करेंगे। मुलाकात के बाद जैसे ही राहुल जाने के लिये दरवाजे की तरफ मूड़े, मोदी ने मिलते रहिये कहा। राहुल ने मोदी को ज्ञापन सौंपते समय किसानों की अनदेखी न करने के लिये मोदी से अनुरोध किया। गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा खोल रखा है।

Related Articles

Back to top button