फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

नेपाल सीमा से लगे 21 ब्लाकों में मुहैया करायी जायेंगी बुनियादी सुविधाएं

Alok ranjan_chief secretaryबहराइच, सिद्धार्थनगर, खीरी, महराजगंज, श्रावस्ती का चयन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने राज्य के नेपाल सीमावर्ती 7 जनपदों के 21 विकासखण्डों में आम आदमियों के जीवन सुविधा को बेहतर बनाने और सुरक्षा माहौल सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रहे बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रमों के लिए वर्ष 2014-15 हेतु लगभग 5027.22 लाख रूपये की लागत से नई परियोजनाओं को स्वीकृत किया है। मुख्य सचिव ने यह स्वीकृति सोमवार को बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दी। उन्होंने गत वर्षो में इस कार्यक्रम में हुए व्यय और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए आम आदमी को पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सोलर लाइट, सड़कों से हुई सुविधा के बारे में जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और अन्य विकास एजेन्सियों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चल रहे विकास कार्यों गुणवत्ता पर पूरी नजर रखी जाय और सघन जांच भी की जाय। उन्होंने गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी नियोजन विभाग के मूल्यांकन प्रभाग से कराने के निर्देश दिये । श्री रंजन ने निर्देश दिये कि आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्व से चल रहे कार्यो में गति लाकर संबंधित विकासकार्यो को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि वर्ष 2011-12 के लगभग 320.08 लाख रूपयें के कराये गए कार्यो के उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र भेज दिये जाए। उन्होंने कहा कि संबधित 21 ब्लाकों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु आवश्यक धनराशि यथाशीघ्र निर्गत करा दी जाय। बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच के ब्लाक नवाबगंज, मिहिपुरवा, जनपद बलरामपुर के ब्लाक- हरैया सतधरवा, तुलसीपुर , गैसड़ी, पंचपेडवा, जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लाक-बढ़नी, शौहरतगढ़, बर्डपुर, लोटन, जनपद श्रावस्ती के ब्लाक-जमुनहा, सिरसिया, हरिहरपुररानी, जनपद खीरी के ब्लाक- रमियाबेहड़, पलिया, निघासन, जनपद पीलीभीत के ब्लाक-पूरनपुर, जनपद महराजगंज के ब्लाक- निचचौल, नौतनवा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज के लगभग 39.29 लाख जनसंख्या लाभान्वित हो रही है।

Related Articles

Back to top button