टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

सोने-चांदी में लौटी चमक

नयी दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के दम पर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज सोना 850 रुपये चमककर 42,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

चाँदी भी पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरती हुई 2,400 रुपये की छलाँग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही।

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से स्थानीय बाजार में इनके भाव चढ़े हैं। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 30.80 डॉलर (दो फीसदी से अधिक) की मजबूती के साथ 1,502.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 30.30 डॉलर की बढ़त में 1,509.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ग्राहकी आने से इसकी माँग बढ़ी है। इसके परिणाम स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजारों में कीमतों में तेजी देखी गयी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.71 डॉलर चढ़कर 12.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

Related Articles

Back to top button