फीचर्डराष्ट्रीय

नेशनल हेराल्‍ड केस: हाईकोर्ट में सुनवाई आज, सोनिया-राहुल ने की जज बदलने की मांग

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
National-Herald-Caseनई दिल्ली: नेशनल हेराल्‍ड केस की आज गुरुवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी ने इस मामले में जज बदलने की मांग की है। दरअसल, सोनिया और राहुल ने नेशनल हेराल्ड मामले में उनके की ओर से दायर की गई एक चुनौती याचिका पर ‘भिन्न बर्ताव’ को लेकर आपत्ति जताते हुए बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस याचिका में उन्होंने कहा कि निचली अदालत के एक फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति एस गौड़ ने सुनवाई की थी और अब इसे एक अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीएस तेजी के पास सुनवाई के लिए भेज दिया गया है जो अदालत द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और चलन का उल्लंघन है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दाखिल आवेदन में कहा गया है कि उनकी चुनौती याचिका को न्यायमूर्ति गौड़ की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाना चाहिए जिनके समक्ष यह मामला पिछले 8 महीने से अधिक समय से लंबित था और उन्होंने कई मौकों पर विस्तार से इसकी सुनवाई की है।

Related Articles

Back to top button