नेस्ले दूध पीने से मासूम की तबियत खराब
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
गाजियाबाद में नेस्ले इंडिया के बेबी मिल्क के पैकेट लेक्टोजन में 2 जिन्दा कीड़ा निकला है। जिसको पीकर एक मासूम की तबियत खराब हो गयी। परिवार की शिकायत पर जिले के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने इस कंपनी के कुछ डिब्बों को सील कर जांच के लिए भेजे हैं।गाजियाबाद के घंटा घर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति ने अपने एक साल के मासूम बच्चे के लिए यहां एक स्थानीय दूकान से नेस्ले कंपनी के मिल्क लेक्टोजन के दो डिब्बे तीन दिन पहले खरीदे थे। जिसमें से दूसरा डिब्बा उन्होंने आज ही खोला था। इस डिब्बे के दूध को पीकर बच्चे की तबियत अचानक खराब हो गयी और वो दूध पीकर उल्टियां करने लगा। जब उन्होंने दूध के पाउडर को चेक किया तो उनके होश उड़ गए। इस डिब्बे में उन्हें जिन्दा कीड़ा मिला। इसकी शिकायत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। जिसके बाद खाद्य एवमं् सुरक्षा विभाग ने उस दुकान से नमूने लेकर उनको सील कर दिया है। विभाग ने परीक्षण के लिए भेजे गए सेम्पलों को प्रयोगशालाओं में भी भेजने की बात कही है। विभाग का कहना है कि नमूनों की जांच के बाद हम शिकायत दर्ज करने पर निर्णय करेंगे।नेस्ले जैसी कंपनी अपने बिज्ञापन में इन प्रोडक्ट की सुरक्षा के तमाम दावे करती हैं। इन प्रोडक्ट के लुभावने विज्ञापन में लाखों रुपये खर्च कर ग्राहकों को इनके इस्तेमाल के लिए लुभाती हैं। जहां आज लोग इस नामी कंपनी के प्रोडक्ट में कीड़े मिलने और मासूम बच्चे के बीमार होने से परेशान हैं। वहीं इस घटना से मासूमों की सेहत के लिए इस दूध प्रोडक्ट के अच्छा और सुरक्षित होने के दावे करने वाली इस कंपनी के दावे खोखले नजर आते हैं।