नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की कैसे तय हुई शादी, जानिए
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं । खबरों की मानें तो उनकी शादी आदित्य नारायण के साथ होने जा रही है । ये सब कुछ इंडियन आइडल 11 के सेट से शुरू हुआ था । सेट पर आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के पैरेंट्स पहुंचे थे । यहां उदित नारायण ने नेहा को अपनी बहू बनाने की इच्छा जाहिर की थी । वहीं नेहा के पैरेंट्स भी इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए । आइए जानते हैं नेहा और आदित्य की शादी की कौन-कौन सी रस्में हो चुकी हैं ।
सेट पर सबसे पहले आदित्य के परिवार की ओर से नेहा को शगुन दिया गया । इस दौरान दोनों की शादी की डेट भी पक्की हो गई । सबने मिलकर तय किया कि 14 फरवरी को शादी होगी । इसके बाद विशाल ददलानी ने 1 फरवरी को मेहंदी की डेट भी फिक्स कर दी । इस पर नेहा ने कहा था, ‘अरे, लगवा लेंगे यार मेहंदी ।’
सेट पर शादी के कार्ड की तस्वीर भी सामने आ गई थी । जिस दिन ये सब हुआ था उस दिन अल्का याग्निक सेट पर आई थीं और शादी तय होने की खुशी में गाना भी गाया था । हाल ही में एक और खबर सामने आई । कुमार सानू को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें इंडियन आइडल 11 में इनवाइट किया गया था ।
यहां कुमार सानू ने नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल तोहफा दिया । कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को लाल चुनरी गिफ्ट की । शादी का शगुन मानकर नेहा ने इसे स्वीकार किया । यह एपिसोड आने वाले वीकेंड पर दिखाया जाएगा । चुनरी देने के बाद कुमार सानू ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाया ।
सभी कंटेस्टेंट ने भी कुमार सानू का साथ दिया । नेहा और आदित्य की शादी के बारे में उदित नारायण का बयान भी आया था । उन्होंने कहा था, ‘दोनों बच्चों की पहले ही साथ में जोड़ी बनाई जा चुकी है । टीवी पर भी लगातार खबरें आ रही हैं । मुझे भी नेहा बहुत पसंद है । मुझे भी अच्छा लगेगा अगर घर में कोई फीमेल सिंगर आ जाएगी ।’
‘मुझे ही नहीं नेहा सभी को बहुत पसंद है । उसने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपना नाम बनाया है । मैं भी उसके गाने सुनते रहता हूं ।’ नेहा ने कुछ दिन पहले इंडियन आइडल का एक प्रोमाे वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था । इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘नेहू की शादी आदी के साथ । मम्मी पापा करवाकर ही मानेंगे आदी और मेरी शादी ।’ बता दें कि नेहा और आदित्य की शादी का ये किस्सा एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था । अब देखना ये है कि नेहा सच में नारायण परिवार की बहू बनती हैं या शो के खत्म होने के साथ ये किस्सा भी खत्म हो जाएगा ।