नॉटिंगम टेस्ट : TEAM INDIA ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा
नॉटिंगम। टीम इंडिया ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया। टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के बना लिया था। इस तरह से भारत को कुल 292 रन की मजबूत बढ़त मिल चुकी है। इससे पहले हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी (28 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन चाय के ठीक पहले 161 रन पर पर ढेर कर दिया। इस तरह से पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 168 रन की अहम बढ़त हासिल की। भारतीय गेंदबाजों ने रविवार को जानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया। पंड्या ने अपने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाये । यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला 5 विकेट है। हार्दिक के अलावा इशांत शर्मा ने 2, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 168 रन की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा स्कोर जोस बटलर (39) ने किया। बटलर के अलावा इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। बटलर के अलावा इंग्लैंड के टॉप 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचे लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट एक ही सत्र (दिन के दूसरे सत्र) में गंवा दिए। कुल मिलाकर टीम इंडिया के पास यह टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है।
भारत पारी: 329
इंग्लैंड पहली पारी
एलिस्टेयर कुक का पंत बो शर्मा 29 कीटोन जेनिंग्स का पंत बो बुमराह 20 जो रूट का राहुल बो पंड्या 16 ओली पोप का पंत बो इशांत 10 जानी बेयरस्टा का राहुल बो पंड्या 15 बेन स्टोक्स का राहुल बो शमी 10 जोस बटलर का स्थानापन्न (शारदुल) बो बुमराह 39 क्रिस वोक्स का पंत बो पंड्या 08 आदिल रशीद का पंत बो पंड्या 05 स्टुअर्ट ब्राड पगबाधा पंड्या 00 जेम्स एंडरसन नाबाद 01 अतिरिक्त : 08 कुल 38.2 ओवर में: 161 रन पर सभी आउट विकेट पतन: 1-54, 2-54, 3-75, 4-86, 5-108, 6-110, 7-118, 8-128, 9-128 गेंदबाजी: शमी 10-2-56-1 बुमराह 12.2-2-37-2 अश्विन 1-0-3-0 शर्मा 9-2-32-2 पांड्य 6-1-28-5 जारी भाषा आनन्द आनन्द 1908 2130 नॉटिंघम ननननजसजस आवश्यक .नाटिंघम खेल 55 खेल भारत स्कोर तीन अंतिम भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट का स्कोर भारत दूसरी पारी : शिखर धवन स्ट बेयरस्टा बो रशीद 44 के एल राहुल बो स्टोक्स 36 चेतेश्वर पुजारा नाबाद 33 विराट कोहली नाबाद 8 अतिरिक्त : तीन रन कुल योग : 31 ओवर में दो विकेट पर 124 रन विकेट पतन : 1-60 , 2-111 गेंदबाजी : एंडरसन 7 2 24 0 ब्राड 4 0 25 0 वोक्स 8 1 19 0 स्टोक्स 7 1 30 1 रशीद 5 0 23 1