नोकझोंक में बीवी की न्यूड तस्वीरें चिपका बैठा ये शख्स
!
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर थोड़ी बहुत नोकझोंक तो हो ही जाती है। लेकिन इस नोकझोंक को अगर पति इतना ज्यादा सीरियस ले जाएं कि वह कोई भी हद पार कर दें, तो इसे आप बेवकूफी ही कहेंगे। एक समाचार पत्र के मुताबिक, कर्नाटका के बंगालुरू से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव बंगारपेट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी की न्यूड तस्वीरें पूरे कस्बे में पिका दी। दरअसल, 65 साल के वैंकट्टपा की दो पत्नियां हैं। वैंकट्टपा की पहली पत्नी की उम्र 50 साल हैं। उसे वैंकट्टपा से शिकायत थी कि वो दूसरी पत्नी के साथ क्यों रहता है। घर में कलेश के चलते पहली पत्नी एक दिन घर छोड़कर चली गई। पहली पत्नी के घर से चले जाने पर वैंकट्टपा को इतना गुस्सा आया कि उसने पूरे समाज में अपनी पत्नी की बेइज्जती करने की कसम खाई। खबरें है कि वैंकट्टपा के पास अपनी पहली पत्नी की न्यूड तस्वीरें थी, जिसे उसने हर जगह चिपका दिया। जब इन तस्वीरों को वैंकट्टपा की पहली पत्नी के रिश्तेदारों ने देखा, तो पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने महिला के आरापे पर वैंकट्टपा को गिरफ्तार कर लिया।