फीचर्डराजनीति

नोटबंदी के बाद मायावती को सबसे बड़ा झटका

img_20161121124706

नईदिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रांतीय महासचिव एवं जनपद मिर्जापुर से विधायक लौटन राम सिंह ने यहां प्रैस क्लब लखनऊ में बसपा को अलविदा कह दिया।

मिर्जापुर से विधायक रामलौटन ने छोड़ी बसपा
इस अवसर पर पटेल ने कहा कि राजकीय सीमैन्ट फैक्टरी चुर्क मिर्जापुर में राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्य करते समय वह कांशीराम जी के विचारों से प्रभावित होकर बसपा से जुड़ गए थे।
वर्ष 1993 में उत्तर प्रदेश के 12वीं विधानसभा बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उन्हें विधानसभा का सदस्य चुना गया। पार्टी के द्वारा वर्ष 1997 में संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रान्तीय महासचिव का कार्य दिया गया। 
मायावती को एक और झटका, मिर्जापुर से विधायक रामलौटन ने छोड़ी बसपा
 बूथों पर जा-जाकर बसपा संगठन को किया मजबूत
पार्टी के द्वारा वर्ष 2007 के विधानसभा आम चुनाव में रायबरेली सदर विधानसभा से चुनाव लड़ाने का कार्य किया गया। इसके अलावा मडि़हान विधानसभा क्षेत्र से 2017 का चुनाव लड़ने हेतु 2014 में पार्टी के द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया। 3 साल तक अथक प्रयास करते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर जा-जाकर मजबूत संगठन तैयार कर बसपा के पक्ष में एक मजबूत माहौल तैयार कर दिया तो विरोधियों को यह कार्य उनके गले से नहीं उतरा।’
 

Related Articles

Back to top button