फीचर्डराजनीति

महेश्वर हजारी- बिहार मेट्रो प्रोजेक्ट मामले में केंद्र सरकार ने दौड़ाया

पटना. मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बिहार की राज्य सर्कार कोई बड़ा फैसला लेने की फ़िराक़ में नजर आ रही है. कई वर्षो से बिहार में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा यदि केंद्र सर्कार मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कोई फैसला नहीं करती तब इस स्थिति में बिहार सरकार इस सम्बन्ध में एफडीआई का सहयोग लेगी.

बता दे कि मेट्रो प्रोजेक्ट का मामला अधर में लटका हुआ है, केंद्र सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर अपनी सहमति नहीं दी है. मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि कई बार केंद्र अधिकारियो से इस बारे में बात की गई किन्तु बात नहीं बन पाई. मैं बार बार दिल्ली में अधिकारियो से मिलता हुआ, किन्तु कुछ अड़चने आ ही जाती है.

नागपुर में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से 15 दिन में सहमति मिल गई थी किन्तु बिहार के मामले में ऐसा नहीं हुआ. इस मामले में उन्होंने कहा है यदि केंद्र सरकार मेट्रो को लेकर जल्द फैसला नहीं लेगी तो बिहार सरकार खुद कुछ फैसला करेगी. बहुत कंपनिया मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम करने को तैयार है.

Related Articles

Back to top button