फीचर्डराष्ट्रीय

नोटबंदी के बीच 21 दिनों में जनधन खातों से निकले 3,285 करोड़ रुपए

 जनधन खाताधारकों ने पिछले पखवाड़े 3,285 करोड़ रुपये की निकासी की है। नवंबर में नोटबंदी के बाद इन खातों में भारी राशि जमा हुई थी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 7 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में जमा 74,610 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। उसके बाद यह नीचे आने लगी। नोटबंदी प्रक्रिया समाप्त होने से दो दिन पहले यानी 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह घटकर 71,037 करोड़ रुपये रह गई।

jan-dhan-01-01-2017-1483258525_storyimageउल्लेखनीय है कि जनधन खातों दुरपयोग को रोकने के लिए जनधन खातों से निकासी की उपरी सीमा 10,000 रुपये प्रतिमाह तय की गई है। इसके बावजूद पिछले पखवाड़े में इन खातों से 3,285 करोड़ रुपये निकाले गए। जनधन खातों में जमा की उपरी सीमा 50,000 रुपये है। 9 नवंबर को 25.5 करोड़ जनधन खातों में कुल जमा 45,636.61 करोड़ रुपये थी।

गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद इन खातों में जमा में एक महीने में 28,973 करोड़ रपये का इजाफा हुआ। दिलचस्प तथ्य यह है कि शून्य जमा वाले जनधन खातों की संख्या अभी भी करीब 24.13 प्रतिशत पर स्थिर है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना को अगस्त, 2014 में शुरू किया गया था। जनधन खातों में जमा के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उसके बाद पश्चिम बंगाल व राजस्थान का नंबर आता है।

Related Articles

Back to top button