उत्तर प्रदेशफीचर्ड
नोटबंदी पर जनता ने खुलकर दिया मोदी का साथ, बंद हुई विपक्ष की जुबान
नईदिल्ली: PM मोदी ने NOTEBAN के अपने फैसले पर मंगलवार को लोगों से राय मांगी कि उनके द्वारा लिया गया फैसला सही है या गलत।
इसके लिए PM मोदी ने नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से एक सर्वे में हिस्सा लेने और 10 सवालों के जवाब देने को कहा था। सर्वे के नतीजे खुद PM मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर बताए।
नतीजों के मुताबिक, 98 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में कालाधन मौजूद है। 90 प्रतिशत लोगों ने 500 और 1000 के नोट बैन करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया।
43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से हमें कोई तकलीफ नहीं हुई। 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें दिक्कत तो हुई, लेकिन एक बड़े कदम के आगे इन दिक्कतों को झेलने के लिए तैयार हैं।
99 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार और कालाधन की दिक्कत है जिससे लड़ने और उखाड़ फेंकने की जरूरत है। 92 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की कोशिशें बेहद अच्छी हैं। 92 प्रतिशत लोगों ने माना कि नोटबंदी से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने एप पर ये 10 सवाल पूछे थे–
– नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
– क्या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
– क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?
– भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्या सोचते हैं?
– नोटबंदी के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
– क्या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?
– नोटबंदी के फैसले से उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
– नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
– भ्रष्टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
– क्या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?