उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

नोटबंदी पर रामदेव का सरकार पर निशाना

img_20161118012844

नई दिल्ली: शादी के इस सीजन में आचानक 500 और 1000 के नोटों को बैन किए जाने से कई परिवारवाले मुश्‍किल में हैं।

हालांकि सरकार ने शादी का कार्ड दिखाकर 2.5 लाख रुपए निकालने का प्रावधान किया है। इस पूरे मामले पर योग गुरू बाबा रामदेव ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कुंआरे हैं इसलिए उन्‍हें इस शादी के सीजन में होने वाली परेशानियों का अंदाजा नहीं होगा।
रामदेव ने कहा कि अगर सरकार यही फैसला 15 दिन या एक माह बाद करती तो शायद लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती। बाबा रामदेव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी सीजन में इस फैसले का एक फायदा जरूर हुआ है कि लोगों ने दहेज मांगने बंद कर दिए हैं।
बाबा रामदेव ने किया था नोटबंदी का समर्थन
500-1000 के नोट बंद होने के बारे में बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि देश में एक ओर पॉलिटिकल माफियाओं का राज चल रहा जिन्होनें 5000 करोड़, 10000 करोड़ जमा करवा रखा है, ऐसे कई माफिया जैसे लैंड माफिया, गोल्ड माफिया, हैल्थ माफिया है जो पैसा जमा करवा कर रखते है। 
इस निर्णय से आतंकवादियों को फंडिग करने वाले, नक्सलियों को फंडिंग करने वाले लोगों के लाखों-करोड़ों रुपये एक बार में ही कागज हो गए। इन सबके खिलाफ जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा आर्थिक स्वराज का निर्णय लिया है जो एक बड़ी चुनौती थी।
 

Related Articles

Back to top button