टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को भोजन परोस कर पोषण माह की शुरुआत की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने हाथों से नौनिहालों को भाेजन परोस कर एक महीने तक चलने वाले अभियान की शुरूआत की।

सीएम ने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ करते हुये श्री योगी ने बच्चों को बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसा और गर्भवती महिलाओं को भी एक-एक किट प्रदान की। इस दौरान उन्होने बच्चों और उनकी माताओं से बात कर स्वस्थ्य रहने की टिप्स दी और बच्चों को दुलारा। श्री योगी ने कहा कि श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिये हर नागरिक का स्वस्थ्य होना जरूरी है। जब देश का हर बच्चा, पुरुष और महिलायें स्वस्थ होंगी , तभी श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकेगा। जिस देश का बचपन कमजोर, कुपोषण का शिकार हो उस देश की जवानी और विकास को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। देश में कुपोषण के खिलाफ जंग की शुरुआत पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत श्री मोदी स्वच्छता के साथ देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और संबधित विभागों को एक कार्ययोजना बनाकर और मिलजुल कर कुपोषण से लड़ना होगा। कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी बेहद जरूरी है। यदि संबंधित विभाग बेहतर तालमेल से काम करें, तो कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सकती है।

Related Articles

Back to top button