अपराधटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

दंतेवाड़ा: 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 13 साल बाद बहन से बंधवाएगा राखी

दंतेवाड़ा, 1 अगस्त, दस्तक (ब्यूरो) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन के 2 दिन पूर्व आत्म समर्पित बहन के कहने पर 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। 8 लाख के इनामी ने DIG, CRPF और दंतेवाड़ा SP के समक्ष समर्पण आत्मसमर्पित किया। नक्सली मल्ला तामो भैरमगढ़ एरिया के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय था और प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर था। आपको बता दें कि मल्ला ने लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। बहन ने आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित किया था । 13 वर्ष बाद बहन से राखी बंधवाएगा। वहीं दंतेवाड़ा पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

Related Articles

Back to top button