मध्य प्रदेशराज्य

कार्यालय में नहीं क्षेत्र में की जायेगी विकास कार्यों की समीक्षा – चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग

भोपाल : aचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने को नरेला विधानसभा में औचक निरीक्षण कर करोड़ों की लागत से किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री सारंग ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र के रहवासियों से विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। रहवासियों ने विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की। वहीं जोन 11 में निरीक्षण में क्षेत्र में गंदगी देख कर मंत्री सारंग ने एएचओ (स्वास्थ्य अधिकारी) से नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय जन-प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे।

मंत्री सारंग नरेला विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा के लिये कई वार्डों में पहुँचे। इस दौरान वे क्षेत्र के विकास कार्यों की फाइल लेकर चल रहे थे। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से विकास कार्यों का फीडबैक लेकर सोशल ऑडिट करवाया और उनसे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी जानी। इस पर नागरिकों ने संतुष्टि व्यक्त की।

मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नरेला में सोशल ऑडिट की शुरूआत की गई है। अब विकास कार्यों की समीक्षा भी कार्यालय के बजाय निर्माण स्थल पर उतरकर क्षेत्र के रहवासियों एवं इंजीनियर्स के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हर वार्ड में प्रगतिरत विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति और आगामी विकास कार्यों की योजना का निर्माण भी स्थल पर ही किया जा रहा है।

मंत्री सारंग मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही नरेला विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने क्षेत्र में पहुँचे थे। सुबह 10 बजे जब वे वार्ड-71 के ओल्ड सुभाष नगर पहुँचे, तो रहवासियों से क्षेत्र में गंदगी होने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर मंत्री सारंग ने तत्काल जोन-11 के एएचओ को तलब किया और नाराजगी व्यक्त की। मंत्री सारंग ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के लिये पंजीयन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री सारंग नरेला विधानसभा के वार्ड-71, ओल्ड सुभाष नगर पर लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया देखी। पंजीयन के बारे में अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली। मंत्री सारंग ने शिविर में पंजीयन के लिये आई कई लाड़ली बहनों का फॉर्म भी भरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेशभर में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की गई है। योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।

मंत्री सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा के वार्ड-44 में करोड़ों की लागत से सुभाष खेल मैदान और वार्ड की मुख्य सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सुभाष खेल मैदान में क्षेत्र के युवाओं के लिये फुटबाल ग्राउंड, बॉस्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा। रहवासियों को व्यायाम की सुविधा प्रदान करने के लिये ग्रीन पार्क का निर्माण भी खेल मैदान में किया जायेगा। वार्ड की सड़क के डामरीकरण कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वार्ड-44 की मुख्य सड़क के डामरीकरण से रहवासियों का आवागमन भी सुगम होगा। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने वार्ड में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों के लिये पुष्प-वर्षा और आतिशबाजी के साथ मंत्री सारंग का आभार माना।

Related Articles

Back to top button