फीचर्डराजनीति

नोट बदलवाने खुद ही बैंक पहुंचे राहुल गांधी

rahul-gandhi-7नई दिल्ली। मोदी सरकार के पाँच सौ और एक हजार रुपये के नोट प्रतिबंधित करने के फैसले से आम लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लेने और पुराने नोट बदलवाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की संसद मार्ग स्थित शाखा पहुँचे, जिससे वहां आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्री गाँधी तकरीबन एक घंटे बैंक के अंदर कतार में रहे और इस दौरान मीडिया की बड़ी संख्या में मौजूदगी तथा लोगों की उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ से वास्तव में नोट बदलवाने आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

श्री गाँधी ने कहा कि वह चार हजार रुपये बदलवाने आये हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ कतार में खड़े होने आये हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आप मीडिया वाले और मीडिया के मालिक तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों का दर्द नहीं समझ सकते। जब श्री गाँधी से यह पूछे जाने पर कि क्या उनका नोट बदलवाने के लिए आना प्रतीकात्मक नहीं है। उनके साथ आई पार्टी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि हम यहाँ स्थिति को स्वयं महसूस करने के लिए आये हैं। श्री गाँधी के वहां पहुँचने के बाद लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गयी।

बैंक के कर्मचारी भी उनके साथ सेल्फी लेते दिखे, लेकिन धीरे-धीरे जब अंदर मीडियाकर्मियों की संख्या बढऩे लगी तो स्थिति काबू से बाहर न हो इसके लिए बैंक के अंदर सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गयी। कुछ देर के लिए मीडिया तथा आम लोगों और मीडिया एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच भी धक्का-मुक्की हुयी। जो लोग इस कारण अपनी कतार से बाहर हो गये उनमें से कुछ मीडिया को तो कुछ श्री गाँधी को इसके लिए जम्मेदार ठहरा रहे थे। बैंक के बाहर ही जिन लोगों को रोक दिया गया, उनमें से एक सरकारी कर्मचारी ऊषा रानी ने बताया कि उन्हें श्री राहुल गाँधी के आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्री राहुल गाँधी के आने से स्थिति कुछ खराब हुई है। इससे पहले सब कुछ बिल्कुल सहज चल रहा था। उन्होंने कहा कि बैंक में नोट बदलने के लिए कुल 12 काउंटर बनाये गये हैं। इसके अलावा एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों की कतार भी बहुत ज्यादा लंबी नहीं है। हालाँकि, उन्होंने स्वीकार किया कि शहर के अन्य हिस्सों में एटीएम में पैसे न होने की बात पर उन्होंने स्वीकार किया एटीएम में नकदी पहुँचाने का काम अभी पूरी तरह से नहीं हो पाया है। श्री गाँधी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आये हुए थे और जब कांग्रेस उपाध्यक्ष बैंक से निकले तो उन्होंने राहुल गाँधी जिन्दाबाद के नारे भी लगाये।

Related Articles

Back to top button