राष्ट्रीयलखनऊ

नौकरी का झांसा देकर तीन करोड़  की ठगी

moneyलखनऊ। तीन जालसाजों ने बेजरोजगारों को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये ठग लिये। एक पीड़ित ने तीनों अरोपियों के खिलाफ गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक ठग को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य दो ठगों की तलाश की जा रही है। गुडम्बा इंस्पेक्टर ऋषिकेश यादव ने बताया कि ईडब्लूएस-3121 सेक्टर एच जानकीपुरम निवासी सतीश कुमार मौर्या बेरोजगार है। गुडम्बा निवासी शिव विशाल मौर्या व विकास मौर्या इसके परिचित हैं। इनके जरिए सतीश की मुलाकात गोण्डा निवासी कृष्ण प्रसाद कुश्वाहा से हुई। तीनों ने सतीाश को झांसे में लेकर बताया कि उनका भारतीय खाद्य निगम विभाग में सटीक जुगाड़ है और वहां नौकरी लगवा देंगे। झांसे में आए सतीश ने इनको चार लाख रुपया दे दिया। साथ ही कई अन्य बेरोजगारों ने शिवविशाल व उसके साथी को लाखों रुपयें नौकरी के नाम पर दिये थे।  सतीश ने बताया कि रुपया मिलने के बाद शिवविशाल व उसके साथियों के द्वारा उसे व अन्य युवकों को शाहजहांपुर ले जाया गया। वहां गये सभी युवकों का करीब शाम छह बजे साक्षात्कार कराया गया। साक्षात्कार के बाद सतीश व अन्य युवकों को इनके द्वारा एक सप्ताह तक आश्वासन देकर वहीं होटल मं रोक दिया गया। जिसके बाद वहां से इनके द्वारा सभी युवकों को पलियां कला ले जाया गया। जहां शिवविशाल व उसके साथियों के द्वारा भारतीय खाद्य निगम का परिचय पत्र व लिस्ट भी दिया गया। लेकिन काफी दिन बीत गये नौकरी नहीं मिली। इस पर जालसाजों ने सतीश सहित नौ युवकों को ओएनसीज मुम्बई मं नौकरी दिलाने के नाम पर वहां भेज दिया गया। वहां पहुंचे युवकों को जानकारी मिली की नौकरी कान्टेक्ट बेस पर है। तब सभी को ठगी का एहसास हुआ और वह राजधानी पहुंचे। ठगी के शिकार युवक शिवविशाल के पास पहुंचे और रुपयों की मांग करने लगे। इस पर शिवविशाल ने धमकी दे उन्हें भगा दिया। पीड़ित सतीश ने पुलिस को तहरीर देकर शिवविशाल उसके भाई विकास मौर्या और कृष्णा प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार को शिवविशाल को गौरबाग गुडम्बा से गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button