न्यायालय परिसर में खुला प्राथमिक उपचार केन्द्र
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. रविरंजन ने आज व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केन्द्र का उद्घाटन किया। पिछले तीन दिनों से पटना व्यवहार न्यायालय में चल रहे निरीक्षण कार्य के दौरान न्यायाधीश डॉ.रविरंजन प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन किया जहां न्यायाधीशों, वकीलों, पक्षकारों और कर्मचारियों को आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा तथा सामान्य रोगों का उपचार एवं अन्य जांच किये जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। प्राथमिक उपचार केन्द्र में एक चिकित्सक, एक नर्स और एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गयी है। जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में वकीलों को संबोधित किया। करते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि जल्द ही न्यायकक्ष एवं न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। साथ ही जहां जहां न्यायालय भवन का निर्माण होगा वहां वकीलों को संघ भवन के निर्माण के लिये जमीन मुहैया करायी जायेगी।