ज्ञान भंडार

रन फॉर सिक्योरिटी मैराथन में शिरकत करेगीं देश की हस्तियां: वाजपेयी

गुरुग्राम: शहीदों के परिवारों को सम्मान देने के उद्देश्य से गुरुग्राम में रविवार 13 अगस्त को फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (फैन्स) द्वारा कल शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 8 बजे तक रन फॉर सिक्योरिटी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में शहीदों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया जाएगा। रन फॉर सिक्योरिटी मैराथन दौड़ में ओलम्पियन भीम सिंह, सुनील देबास, सन्दीप सिंह, जय भगवान, महावीर फोगाट, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, राजा नरेन्द्र सिंह सहित कई फिल्मी हस्तियां, राष्ट्रीय खिलाड़ी, अवार्डी भाग लेंगे।

यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड एयर मार्शल आरसी वाजपेयी जी, महासचिव गोलक राय जी, सरला सिंह जी, प्रवेश खन्ना जी, अजय महाजन जी, उत्तर क्षेत्र की प्रभारी रेशमा सिंह जी, अनिल शर्मा जी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डा. विरेन्द्र सिंह सिवाच जी, गुरुग्राम चैप्टर की अध्यक्ष दीपा अंतिल जी, राजेंद्र पंघाल जी, मनदीप अग्रवाल जी, एेरी डबास, कैफी भारती, ने इस आयोजन को लेकर यहां बैठक आयोजित कर तैयारियों पर मंथन किया। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वह इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें तथा वीर शहीदों की शहादत को सलाम करें।

उन्होंने बताया कि यह मैराथन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही है। मीडिया प्रभारी डा. विरेंद्र सिंह सिवाच ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के पश्चात चौ. देवीलाल स्टेडियम में ही शाम 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी जी मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय संरक्षक इन्द्रेश कुमार जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button