स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड के इन दो बल्लेबाजों ने बना डाले शानदार रिकॉर्ड
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/07_08_2016-taylor25.jpg)
बुलावायो। जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से उनके दूसरे, तीसरे व चौथे नंबर के तीनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए। ये थे टॉम लाथम (136), केन विलियमसन (113) और रॉस टेलर (नाबाद 124)। जिसमें कप्तान विलियमसन और धुरंधर बल्लेबाज रॉस टेलर खास रिकॉर्ड भी बना दिए।
– विलियमसन का धमाल
आज विलियमसन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। रविवार को उन्होंने सबसे कम उम्र में अन्य सभी नौ टेस्ट देशों के खिलाफ शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिए सबसे कम 91 पारियां खेलीं।
– टेलर ने मार्टिन को पीछे छोड़ा
वहीं, टेलर ने जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा। इसी के साथ वह मार्टिन क्रो को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।