मनोरंजन
न्यू ईयर पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस ने रिवीलिंग ड्रेस पहन मचाई खलबली

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों दुनिया की शानदार जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिशा पटानी मालदीव में तो करीना और प्रियंका स्विजरलैंड में मस्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ सभी की नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

जैकलीन ने नए साल का जश्न दुबई में मनाया। उन्होंने पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनके माता-पिता और दोस्त भी मौजूद दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर लोगों को जैकलीन का पार्टी लुक बेहद कातिलाना लग रहा है।
जैकलीन ने न्यू ईयर पार्टी में वाइन कलर की वेलवेट थाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है। उनकी यह ड्रेस ट्यूब ड्रेस है, जिसमें वह बहुत हॉट लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए जैकलीन ने पिंक लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला किया हुआ है।
न्यू ईयर पार्टी में जैकलीन का हॉट लुक सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। उनकी इन तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट की लाइन लगा दी है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा- आपने तो आग ही लगा दी
बता दें, हाल ही में जैकलीन को एयरपोर्ट पर क्यूट अवतार में स्पॉट किया गया था। उनका यह लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इन तस्वीरों में वह मस्तमौला अंदाज में फैंस को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही थीं।