अन्तर्राष्ट्रीय

न्यू मैक्सिको में भीषण आग , 200 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

न्यू मैक्सिको: न्यू मैक्सिको में करीब 600 एकड़ हिस्से में भीषण आग लगी है और फैलती ही जा रही है जिसकी वजह से करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आग इतनी भयावह है कि गवर्नर ने आपात अभियान केन्द्र को सक्रिय कर दिया है। न्यू मैक्सिको के राजमार्ग-4 से सटे लॉस एलामोस के पश्चिम में जेमेज पर्वत के इलाके से यह आग तेजी से फैल रही है। जंगल में लगी आग के धुएं को मीलों दूर से देखा जा सकता है। सैंटा फे नेशनल फॉरेस्ट की प्रवक्ता जूली एन आेवरटन ने कल बताया कि यह आग लॉस एलामोस से करीब 32 किमी दूर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग से निपटने के लिए करीब 100 अग्निशमन कर्मियों को लगाया गया है। इसके साथ ही तीन भारी एयरटैंकर, छह इंजन और हेलीकाप्टर आग बुझाने में लगे हैं। गवर्नर सुजैन मार्टिनेज ने आग पर काबू पाने के लिये आपात बचाव अभियान केन्द्रों को सक्रिय कर दिया है।

Related Articles

Back to top button