स्पोर्ट्स

पंकज आडवाणी एक ऐसे खिलाड़ी है जो बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलते हैं और 21 साल से विश्व चैम्पियन हैं

यांगून : दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने रविवार को यहां आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों के खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया। बेंगलुरु के 33 साल के आडवाणी के लिए यह 21वां विश्व खिताब है। आडवाणी ने फाइनल में दो बार के एशियाई रजत पदक विजेता भारत के ही बी. भास्कर को फर्स्ट टू 1500 (1500 अंक पहले पूरा करने का प्रारूप) मुकाबले में शिकस्त दी।

आडवाणी ने 190 के ब्रेक के साथ शुरुआत करने के बाद 173 और 198 का ब्रेक बना भास्कर पर बड़ी बढ़त कायम कर ली। वे जब 1000 अंक तक पहुंचे, उस समय भास्कर के सिर्फ 206 अंक थे। आडवाणी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो विश्व स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर खेलते हैं तथा निरंतर जीत हासिल करते हैं।

Related Articles

Back to top button