पंचकूला के फुटपाथों, पार्कों में डेरा प्रेमियों का ‘डेरा’
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के यौन शोषण मामले में शुक्रवार का फैसले के मद्देनजर जिला पंचकूला प्रशासन ने जहां सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह सतर्क है वहीं डेरासमर्थकों ने पंचकूला में डेरा जमाना शुरु कर दिया है। पंचकूला की सड़कों, चौराहों व पार्कों में डेरा प्रेमियों ने शुक्रवार तक डेरा जमा लिया है और ये लोग वहीं पर रात बीता रहे हैं। धारा 144 लागू होने के बावजूद डेरा समर्थक मंगलवार देर रात से ही शहर में आना शुरु हो गए। सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर व पंचकूला में 60 हजार से ज्यादा डेरा प्रेमी पहुंच चुके हैं और इनका आना जारी है।
बुधवार को भी डेरा प्रेमियों के आने का क्रम जारी रहा। उधर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व के कड़े इंतजाम किए है। सरकार ने पंचकूला आने वाली सभी बसों को बैन कर दिया है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई हैं, जगह जगह नाके लगाए गए हैं। डीसी आफिस व कोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। पंचकूला में डेरा जमाए डेरा प्रेमियों की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। शहर में 16000 पुलिस कर्मी व लगभग 10000 सीआपीएफ के जवान तैनात किया गया है।
25 अगस्त तक पंचकूला की सभी शिक्षण संस्थाएं बंद
पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा फैसले के दृष्टिगत 23 से 25 अगस्त तक जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए है। श्रीमती जोशी ने कहा कि जिला में भारी संख्या में डेरा समर्थक पहुंच रहे है। जिला प्रशासन सरकारी व गैर सरकारी व्यवसायिक व शिक्षण संस्थानों को 25 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।