पंचायत चुनाव में थी दहशत फैलाने की तैयारी, हथियार के जखीरे के साथ पकड़ा गया तस्कर
एजेन्सी/ मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव से पूर्व पुलिस ने छापा मार कर हथियारों के जखीरे के साथ तस्करों को धर दबोचा है.
मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने छापा मार कर 15 पिस्टल ओर 50 जिंदा कारतूस बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने बरदह निवासी मो. नोशाद उर्फ नसिया और अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को धर दबोचा.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नसिया 2011 मे आर्म्स तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. साथ ही 2013 मे तीन लाख 50 हजार नकली नोट के कारोबार में भी जेल में सजा काट चुका है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पंचायत चुनाव में मो. नौशाद हथियार सप्लाई करने जा रहा है. इस मामले को लेकर मुफ़स्सिल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व मे थाना अध्यक्ष अभिनव दुबे, एस.आई प्रियरंजन ओर उमाशंकर सिंह की एक टीम ने मृजापुर बरदह निवासी मो. नोशाद उर्फ नाशिया के घर मे छापेमारी की.