पंजाब को नजरअंदाज कर पहाड़ी राज्यों को विशेष रियायत मिलने से कैप्टन नाराज

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के विशेष पैकेज को नजरअंदाज कर पहाड़ी राज्यों को रियायतें देने से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज हो गए हैं। पंजाब सरकार लंबे समय से केंद्र से विशेष पैकेज की मांग कर रही थी, लेकिन केंद्र ने पहाड़ी राज्यों को विशेष छूट देकर कैप्टन की मांग पर ध्यान नहीं दिया। कैप्टन ने इस पर रोष प्रकट किया है।
केंद्र ने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक पैकेज के तहत टैक्सों में छूट दी है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों व कंडी क्षेत्रों को भी ऐसी रियायतें मिलनी चाहिए। इन क्षेत्रों में भी कई तरह की समस्याएं हैं। केंद्र सरकार की ओर से पहाड़ी सूबों को दी रियायतों की तरह यह इलाके भी विशेष छूट के हकदार हैं। पहाड़ी राज्यों को विशेष पैकेज से पंजाब की इंडस्ट्री प्रभावित होती है। कैप्टन शुक्रवार को पंजाब कला भवन में फोटो जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मीडिया से मुखातिब थे।
रामूवालिया की उपस्थिति बनी चर्चा का विषय
पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि रामूवालिया अकाली दल छोड़ कर उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में मंत्री बन गए थे। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद रामूवालिया की कैप्टन के साथ आने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि वह कांग्र्रेस में आने की तैयारी में है।
रेत खनन मामले की रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी
कैप्टन से जब रेत की खड्डों की नीलामी और बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह के विरुद्ध लगे आरोपों व जस्टिस नारंग की रिपोर्ट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेज दी है। वे इस रिपोर्ट की जांच करने के लिए अन्य आधिकारियों को शामिल कर सकते हैं।
बेहतरीन फोटोग्रराफर को मिलेगी ट्रॉफी
मुख्यमंत्री ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बेहतरीन फोटोग्राफर के लिए ट्रॉफी का एलान किया, जो हर वर्ष दिसंबर में दी जायेगी। प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी देखीं। इस मौके मुख्यमंत्री ने प्रमुख फोटोग्राफर एस. पॉल के देहांत पर दुख का प्रकट किया है। उनका बुधवार को नई दिल्ली में निधन हो गया था। उनकी याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
मुख्यमंत्री ने कुछ फोटो जर्नलिस्ट्स को बेहतरीन काम के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, सलाहकार बीआइएस चहल, मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू और पंजाब कला परिषद की चेयरपर्सन सतिंदर सत्ती मौजूद थे।