व्यापार

पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा 62 फीसदी घटा

PNBनई दिल्लीः वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक ने बेहद खराब नतीजे पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा 62 फीसदी घटकर 307 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा 806 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक की ब्याज आय 5.2 फीसदी घटकर 3791 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक की ब्याज आय 4002 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.55 फीसदी हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का नेट एनपीए 5.97 फीसदी रहा था। चौथी तिमाही में पीएनबी के ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 13788 करोड़ रुपए से बढ़कर 15396 करोड़ रुपए हो गए हैं। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का नेट एनपीए 4.06 फीसदी हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का नेट एनपीए 3.82 फीसदी रहा था। चौथी तिमाही में पीएनबी के नेट एनपीए तिमाही आधार पर 22211 करोड़ रुपए से बढ़कर 25695 करोड़ रुपए हो गए हैं। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 1468 करोड़ रुपए से बढ़कर 3834 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक का प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 58.21 फीसदी रहा है।

Related Articles

Back to top button