व्यापार

कमजोर वैश्विक रूख और मांग में कमी से टूटा सोना और चांदी

122133-gold-500नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 155 रूपये की गिरावट के साथ 31125 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये। औद्यौगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 400 रूपये टूटकर 46950 रूपये प्रति किलो रह गये।

बाजार सूत्रों के अनुसार, विदेशों में कमजोर रूख और फुटकर व आभूषण निर्माताओं की मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना और चांदी में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत गिरकर 1341.50 डालर प्रति औंस रहे। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर से भी बाजारधारणा पर असर पड़ा।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 155 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31125 और 30975 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। चांदी तैयार के भाव 400 रूपये की गिरावट के साथ 46950 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 330 रूपये टूटकर 46830 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की हानि के साथ 75000:76000 रूपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

Related Articles

Back to top button