फीचर्ड
पंजाब में घुसे 12 आतंकी
BHATINDA: आतंकी संगठन बब्बर खालसा के 12 आतंकियों के पंजाब में घुसने की सूचना है। आशंका है कि ये आतंकी विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब में अशांति और वारदात करना चाहते हैं।
बताया जाता है कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए ये आतंकी भटिंडा, अमृतसर, मुक्तसर, फाजिल्का व पटियाला में पहुंच गए हैं। पुलिस इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है। वीरवार सुबह भी सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। यह खुलासा 23 अक्तूबर को भटिंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक आतंकी से पूछताछ में हुआ है। पकड़े गए आतंकी से मिले कुछ नक्शों के आधार पर पता चला है कि इन आतंकियों को आगामी विधानसभा चुनावों में कुछ खास जगह और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए भेजा गया है, ताकि चुनावों से पहले प्रदेश का माहौल खराब किया जा सके।
डी.जी.पी. ने इस जानकारी के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो और आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है।
बताया जाता है किे पुलिस ने दोनों आतंकियों से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। भटिंडा में 23 अक्तूबर को थाना सदर इलाके से पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने बब्बर खालसा के संदिग्ध आतंकी कमलदीप सिंह उर्फ रिंकू उर्फ खालसा को विदेशी हथियार और गोला बारूद के साथ पकड़ा था। वह जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्थित गांव ममदोटा का निवासी है।