दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

भारत-अमेरिका संबंध बिगाड़ना नहीं चाहते : खुर्शीद

skbनई दिल्ली (एजेंसी)। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि भारतीय राजनयिक से दुव्र्यवहार के मुद्दे पर गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और दोनों पक्ष इस एक घटना को लेकर आपसी संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। औद्योगिक संगठन  फिक्की के एक आयोजन से इतर खुर्शीद ने कहा कि न्यूयार्क में भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े से दुव्र्यवहार के मामले पर दोनों देश वार्ता कर रहे हैं और इसे तार्किक परिणति पर पहुंचना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के खोबरागड़े के खिलाफ लगाए गए आरोप वापस लेने से इंकार करने के बाद गतिरोध खत्म करने के लिए भारत और अमेरिका अब क्या कदम उठाएंगे  खुर्शीद ने कहा  ‘‘वार्ता को तार्किक परिणति तक पहुंचने दीजिए  अमेरिका के साथ मेरी वार्ता अभी समाप्त नहीं हुई है।’’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी संबंध कई वर्षों में विकसित हुए हैं और दोनों पक्ष नहीं चाहते कि एक घटना के कारण उनकी साझेदारी प्रभावित हो। उन्होंने कहा  ‘‘दोनों पक्षों के लोग नहीं चाहते कि दोस्ताना संबंध किसी एक घटना से प्रभावित हों।’’ इससे पहले खुर्शीद ने समारोह के दौरान ‘इमेज इंडिया’ विषय पर कहा कि भारत अपने रणनीतिक साझीदार अमेरिका से यह अपेक्षा करता है कि वह भारत की संप्रभुता को बरकरार रखने की जरूरत को समझे  तथा दोनों देशों को इस समस्या के समाधान के लिए बाचतीत करने की जरूरत है। अमेरिका पर तीखा प्रहार करते हुए खुर्शीद ने कहा कि भारतीय विधि व्यवस्था थोड़ी धीमी जरूर हो सकती है  पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि लोगों को हथकड़ी नहीं लगाई जानी चाहिए  क्योंकि इससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है। समारोह में उपस्थित दर्शकों ने खुर्शीद की इस बात पर हर्षध्वनि की। खुर्शीद ने कहा  ‘‘अमेरिकी शीर्ष न्यायालय ने लेकिन ऐसी बात नहीं कही है…मैं कानून मंत्री रह चुका हूं और इस तरह ली गई तलाशी के बारे में मैंने कभी नहीं सुना।’’ खुर्शीद ने अमेरिका में मैनहटन के एटॉर्नी प्रीत भरारा द्वारा इस मामले में अपनाए गए सख्त रुख का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में कुछ लोग हैं जो किसी धर्माधिकारी की तरह कह रहे हैं कि ‘‘अब युद्ध का समय आ गया है।’’

 

 

Related Articles

Back to top button