पं. अरविंद शर्मा स्मृति जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 15 अगस्त से

इन्दौर (एजेंसी)। इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन एवं मल्हार क्रिडा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सत्र की तीसरी जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा पं. अरविंद शर्मा की स्मृति मे 15 अगस्त से आयोजित की जा रही है। स्पर्धा के मुकाबले महाराजा यशवंतराव स्कूल, उषा नगर में खेले जायेंगे।
मल्हार क्रिडा मंडल के अनिल बारगल ने बताया कि यह स्पर्धा पं. अरविंद शर्मा की स्मृति में लगातार 8 वर्षों से आयोजित की जा रही है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियो को आकर्षक नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव निलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में बालक/बालिका वर्ग में कैडेट, सब जुनियर, जुनियर यूथ, महिला, पुरूष एवं वेटरंन वर्ग में एकल मुकाबले खेले जायेंगे। स्पर्धा में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि अभय प्रशाल में मुकेश सोलंकी, शिरिष भागवत, नेहरू स्टेडियम में गगन चन्द्रावत, चन्दर रावत, प्रशांत व्यास को एवं मल्हार क्रिडा मण्डल में विजु पंवार, के.सी. होलकर को 13 अगस्त तक सांय 6.30 से 8.00 बजे तक दे सकते है।