लालू परिवार इस समय चौतरफा मुश्किलों से घिरा है। हर पल एक नयी मुसीबत लालू के राजनैतिक आधार को तिलांजलि देने में लगी है। नया मामला बिना सुरक्षा जांच के 8 साल तक पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने का है।
पटना एयरपोर्ट पर 8 साल तक लालू और रावड़ी देवी बिना प्री-बोर्डिंग सुरक्षा जांच के यात्रा करते रहे। जबकि केवल 30 वीवीआईपी कैटेगरी ऐसी होती हैं जिन्हें सुरक्षा जांच से छूट मिलती है। लालू और रावड़ी इस कैटेगरी में नहीं आते थे। बावजूद वो बिना सुरक्षा जांच के पटना हवाई अड्डे से यात्रा करते रहे।
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आज, JDU बोली- नीतीश के पक्ष में हो सकती क्रॉस वोटिंग
शुक्रवार को BCAS चीफ राजेश कुमार चंद्रा को शिकायत मिली थी कि लालू बिना जांच के पटना एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के समय उनके पास बैग भी होता है,जिसकी चेकिंग नहीं होती। चंद्रा ने बिना समय गंवाये इस शिकायत को CISF को भेज दिया जोकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। चंद्रा ने कहा, हो सकता है कि लालू और रावड़ी को कार की सुविधा मिली हो लेकिन उन्हें PESC सुविधा नहीं मिली है।