टॉप न्यूज़फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

पटना पहुंचे मोदी – 25 एंट्री पास गायब, अलर्ट पर सिक्युरिटी एजेंसियां

pm-modi1_1457771652एजेंसी/ पटना.नरेंद्र मोदी पटना हाईकोर्ट के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। इस प्रोग्राम के 25 एंट्री पास गायब होने के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हाईकोर्ट के इस शताब्दी समारोह में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा नहीं आएंगे।
एसएसपी बोले- अलर्ट पर है पुलिस….
 
 – पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि एंट्री पास गायब होने के बारे में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन पुलिस अलर्ट पर है।
– एसएसपी के मुताबिक, पुराने एंट्री पास कैंसिल कर दिए गए हैं। शनिवार सुबह नए पास जारी किए गए।
– महाराज के मुताबिक, सभी पुलिस अफसरों से कहा गया है कि प्रोग्राम में आने वाले सभी लोगों के पास बारीकी से चेक किए जाएं। सभी गेट्स पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।
 
मोदी के प्रोग्राम में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न
 
– शत्रुघ्न सिन्हा हाजीपुर में पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे।
– शत्रुघ्न की भाभी शीला सिन्हा की गुरुवार को मौत हो गई थी। वे इसी वजह से मोदी के प्रोग्राम में नहीं आएंगे।
 
रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम
– छौकिया (हाजीपुर) में दीघा-पहलेजा रेल पुल का उद्‌घाटन करेंगे।
– पाटलिपुत्र से लखनऊ के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी।
 
लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था धमाका
 
– 27 अक्टूबर 2013 को भाजपा की रैली के दौरान पटना जंक्शन और गांधी मैदान में बम धमाके हुए थे।
– उस वक्त नरेंद्र मोदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे।
– 5 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे।
 
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आ रहे पीएम, बिहार को विशेष उम्मीदें
 
– विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं।
– वे पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद हाजीपुर में रेलवे से जुड़ी सौगातें देंगे।
– उनके आगमन के हवाले शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष, विशेष दर्जा विशेष पैकेज जैसे मसलों पर सदन से लेकर सड़क तक पर टकराया।
– दोनों पक्षों की जुबानी जंग ने प्रधानमंत्री से उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
– हालांकि यह पहले से तय है कि प्रधानमंत्री अपने करीब चार घंटे के दौरे के दौरान क्या-क्या करेंगे।
– हो सकता है कि प्रधानमंत्री कुछ नई घोषणाएं भी करें। यह भी संभव है कि वे राज्य में सत्तारूढ़ दलों द्वारा उभारे गए पैकेज के मसलों का जवाब दें। क्योंकि चुनाव और उसके बाद से सत्ता पक्ष लगातार केंद्र सरकार को बिहार विरोधी साबित करने में जुटा है।
– प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान आरा की सभा में सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी।
– केंद्र की जारी योजनाओं के लिए 40 हजार करोड़ देने की भी बात कही।
– शुक्रवार को ये सारी बातें नए सिरे से उभरी गई और प्रधानमंत्री से पूछा गया कि आखिर विशेष पैकेज विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? मिलेगा भी कि नहीं? प्रधानमंत्री बताएं।
– फौरन जवाब को राजग के बड़े सूरमा उतरे।
– एनडीए के नेताओं ने कहा-प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए वादा कर चुके हैं। सबसे बड़ा पैकेज दिया। यह मिलेगा। उनकी यात्रा से बिहार के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा। बिहार की सरकार सतही राजनीति में लगी है।

Related Articles

Back to top button