कोरोना के नए मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। जांच के साथ मामले बढ़ रहे हैं। पटना में 24 घंटे में 38 नए संक्रमित मिले हैं जो 24 घंटे में डबल हैं। बिहार में 24 घंटे में नए संक्रमितों का आंकड़ा 169 से 190 पर पहुंच गया। 28 जून को जांच घटा दी गई थी तो मामले कम आए थे लेकिन 29 जून को जांच बढ़ी तो मामले भी बढ़ गए। बस राहत की बात यही है कि 24 घंटे में मात्र एक संक्रमित की मौत हुई है। पटना में लगातार 4 दिनों से एक भी मौत नहीं हुई है। लेकिन इन 4 दिनों में पटना में 92 नए मामले आए हैं।
बढ़ाई गई जांच तो बढ़े मामले
28 जून को बिहार में कुल 84999 लोगों की जांच हुई थी। इसमें 169 नए संक्रमित पाए गए थे। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 721464 हो गया था। 29 जून को जांच बढ़ाकर 100351 कर दी गई। इसके बाद नए मामले भी बढ़ गए। नए संक्रमितों की संख्या 190 हो गई। अब बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 721654 हो गई है और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 710238 हो गई है।
पटना में 4 दिनों से मौत में राहत
पटना में 4 दिनों से मौत को लेकर राहत है। 25 जून को पटना में 2 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद लगातार 29 जून तक एक भी मौत नहीं हुई है। पटना में कुल मरने वालों की संख्या 2322 हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत उन्हीं मरीजों की हो रही है जो गंभीर रूप से बीमार हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पटना में अब ऐसे मरीजों की संख्या नहीं है जो गंभीर हैं और कोरोना के कारण उनकी मौत हो रही है।
4 दिनों में ऐसे बढ़ रहा पटना में मामला
पटना में 25 जून काे 20 नए मामले आए थे। 26 जून को नए संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 17 पहुंच गया। 27 जून को यह आंकड़ा 15 हो गया और 28 जून 19 हो गया। लेकिन 29 जून को यह डबल होकर 38 पहुंच गया। पटना में अब तक कुल 146328 लोग संक्रमित हुए हैं, इसमें 143727 लोग स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 279 लोग अभी कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।
नए संक्रमण के आंकड़ों में उतार चढ़ाव खतरे की घंटी
कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव खतरे की घंटी है। एक सप्ताह पूर्व संक्रमण के नए मामले तेजी से घट रहे थे लेकिन अब इसमें उतार चढ़ाव होने लगा है। कभी मामला घट रहे हैं तो कभी बढ़ रहा है। जांच घट रही है तो मामले घट रहे हैं और जांच बढ़ाते ही मामले भी बढ़ रहे हैं। यह संकेत ठीक नहीं है और ऐसे में थोड़ी सी भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही हुई तो संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।
बिहार में नए संक्रमण में ऐसे उतार चढ़ाव
29 जून – 190
28 जून – 169
27 जून – 185
26 जून – 190
25 जून – 207
पटना में नए संक्रमण का उतार चढ़ाव
29 जून – 38
28 जून – 19
27 जून – 15
26 जून – 17
25 जून – 20
नए संक्रमण के टॉप 5 जिले
पटना – 38
पूर्वी चंपारण – 23
सारण – 17
नवादा – 13
खगड़िया – 9
एक्टिव केस के टॉप 5 जिले
पटना – 279
दरभंगा – 155
पूर्वी चंपारण – 121
सारण – 104
सहरसा – 80