ज्ञान भंडार

पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था : रघुवर

09_11_2016-jharcm8मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काले धन और जाली नोट पर लिए गए फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय ऐतिहासिक है।

राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काले धन और जाली नोट पर लिए गए फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय ऐतिहासिक है। काला धन खत्म करने का उन्होंने वादा किया था, यह फैसला उस दिशा मेंं बड़ा कदम साबित होगा।

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ा कदम उठाना जरूरी था। इस फैसले से देश में काला धन बाहर निकल आएगा। आम लोगो के लिए नई व्यवस्था में विकल्प दिए गए हैं जिसके कारण उनके पास जमा छोटी राशि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

काले धन पर रोक लगाने के लिए सरकार का यह कदम सराहनीय है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कुछ दिनों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। आतंकवादी भी कालाधन और जाली नोट का बहुत प्रयोग कर रहे थे। आतंकवादियों की गतिविधियों पर भी इससे लगाम लगेगा और जाली नोट का उपयोग वे नहीं कर पाएंगे। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का यह क्रांतिकारी कदम है।

 

Related Articles

Back to top button