राष्ट्रीय
पठानकोट हमले की जांच में पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई- जैश के दफ्तर किए सील
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/pathankot-air-base-afp-650_635877818739175233-2.jpg)
नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान में आज छापे मारे गए हैं। इसके तहत आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पाकिस्तान द्वारा पठानकोट हमले के सिलसिले में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
इन गिरफ्तारियों की घोषणा नवाज शरीफ द्वारा टॉप अधिकारियों की समीक्षागत मीटिंग के बाद की गई। कार्रवाई के तहत जैश के कई कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं। पीएम नवाज शरीफ के ऑफिस से जारी स्टेमेंट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से अधिकारियों की एक ‘सहयोग देने की भावना के साथ’ टीम भारत आएगी।
भारत की ओर से आरोप था कि इस हमले की जैश ने अंजाम दिया है और इस बाबत भारत ने पाक को कई सबूत भी दिए थे।