पति के अत्याचारों से परेशान होकर PHD स्टूडेंट ने ‘खत्म’ कर ली LIFE
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
मंजुला के पिता मनोज कुमार देवक ने कहा,’वो एक होनहार लड़की थी। वह अगले महीने अपनी थिसिस कम्पलीट करने वाली थी। लेकिन उसका पति और ससुरालवाले चाहते थे कि, वो भोपाल लौट आए और हाउस वाइफ बनकर रहे।’
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
-पिता ने कहा कि, उसके ससुरालवाले 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मेरी बेटी को उन्होंने प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। मंजुला का पति राजेश भोपाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर वर्ष, 2015 आईआईटी कैम्पस, दिल्ली में उसके साथ रहने चला गया था। राजेश शराब के नशे में मंजुला को परेशान करता था। लेकिन मंजुला ने इस डर से कभी किसी को नहीं बताया कि, कहीं कैम्पस के अधिकारियों को पता न चल जाए। उस दौरान भी मंजुला ने अपनी कलाई काटकर जिंदगी समाप्त करने की कोशिश की थी। हालांकि उसने अपनी छोटी बहन की खातिर चुप रहना मंजूर किया।’
-इतना ही नहीं, सहेली प्रगति ने उसके और मंजुला के वॉट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीन शॉट भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं। मंजुला के दोस्तों का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत ही होनहार थी।
-वह शादी के नाम से इतना डर गई थी कि उसने पति राजेश से तलाक के बाद दूसरी शादी का ख्याल तक दिमाग से निकला दिया था।
-मंजुला लगातार एमपी फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत अपनी सहेली प्रगति के संपर्क में थी। वह हर अच्छी और बुरी बात प्रगति से शेयर करती थी।
-मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि मंजुला की बॉडी नालंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मंगलवार शाम 7.40 बजे लटकी हुई मिली थी।
-पुलिस की सूचना पर दिल्ली पहुंचे मंजुला के परिजन बुधवार देर रात उसका शव लेकर भोपाल पहुंचे थे, जहां से गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें:बुरी खबर: भारत में एंट्री कर चुके लश्कर के 20 से 25 आतंकी, 26/11 जैसे हमले की तैयारी!
पीएचडी अंतिम वर्ष की छात्रा थी मंजुला
-मंजुला आईआईटी कैंपस के फ्लैट नंबर 413 में रहती थी। वह मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी। एक साल पहले ही पढ़ाई के लिए वह दिल्ली गई थी।
-मंजुला पीएचडी अंतिम वर्ष की छात्रा थी और आईआईटी के नालंदा छात्रावास में रहती थी।
-मंजुला वाटर रिसोर्स में पीएचडी कर रही थी।
2013 में हुई थी शादी, भोपाल में रहता है परिवार
-मंजुला ने भोपाल के ही केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की थी।
-उसकी शादी 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश विरहा से हुई थी।
-राजेश और मंजुला की फैमिली भोपाल में रहती हैं।